Lok Sabha Chunav 2024 : बिहार में 1 बजे तक 34.44 फीसदी मतदान, कन्हैया कुमार ने डाला वोट

पटना: बिहार में चौथे फेज के लिए आज सोमवार को पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. (Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4) ऐसे में दोपहर 1 बजे तक 34.44 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक वोटिंग समस्तीपुर में 36.28 फीसदी हुई है। बेगूसराय में सबसे कम 33.02 फीसदी, मुंगेर में 35.09 फीसदी, उजियारपुर में […]

Advertisement
Lok Sabha Chunav 2024 : बिहार में 1 बजे तक 34.44 फीसदी मतदान, कन्हैया कुमार ने डाला वोट

Shivangi Shandilya

  • May 13, 2024 8:21 am IST, Updated 6 months ago

पटना: बिहार में चौथे फेज के लिए आज सोमवार को पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. (Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4) ऐसे में दोपहर 1 बजे तक 34.44 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक वोटिंग समस्तीपुर में 36.28 फीसदी हुई है। बेगूसराय में सबसे कम 33.02 फीसदी, मुंगेर में 35.09 फीसदी, उजियारपुर में 34.90 फीसदी वोटिंग, दरभंगा में 33.13 फीसदी वोटिंग हुई है।

11 बजे तक 22.54 फीसदी मतदान

सुबह 11 बजे तक 22.54 फीसदी मतदान हुआ है। दरभंगा में 22.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है जबकि उजियारपुर में 22.79, बेगूसराय में 20.893, समस्तीपुर में 23.69 और मुंगेर में 22.85 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे अधिक अब तक समस्तीपुर में वोटिंग हुई है।

9 बजे तक 10.18 फीसद मतदान

ऐसे में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक पांचों सीटों पर 10.18 फीसद मतदान हुए हैं. दरभंगा में 11.61 फीसद, बेगूसराय में 8.85, उजियारपुर में 9.31, समस्तीपुर में 11.11 और मुंगेर में 10.26 फीसदी वोटिंग हुई है.

इन सीटों पर वोटिंग जारी

बिहार में आमचुनाव के चौथे फेज में आज सोमवार (13 मई) को पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसमें बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सु.) और मुंगेर लोकसभा सीटों से घोषित उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज EVM में कैप्चर हो रहा है. इस फेज में 95.83 लाख से अधिक वोटर्स अपने मत का प्रयोग करेंगे.

वोट डालने पहुंचे कन्हैया कुमार

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार आज बिहट स्थित अपने घर मक़सदपुर पहुंचे हुए हैं। जहां उन्होंने पोलिंग बूथ संख्या 228 पर अपने मत का प्रयोग किया है। वोट डालने के बाद उन्होंने आमलोगों से कहा कि लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा महापर्व चुनाव होता है। यह चुनाव किसी भी वोटर्स और जनता के लिए महापर्व है। अगर आप लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं तो आपकी प्रथम जिम्मेदारी है कि आप वोट जरूर डाले।

Advertisement