पटना। देश भर में अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। इसे लेकर बिहार के सभी राजनीतिक दल तैयारी में लगे हुए हैं। ऐसे में राजनेताओं के दल-बदल का सिलसिला भी जारी है। अब इसी बीच पशुपति पारस के गुट को चिराग पासवान ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल रामविलास पासवान द्वारा स्थापित लोक जनशक्ति […]
पटना। देश भर में अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। इसे लेकर बिहार के सभी राजनीतिक दल तैयारी में लगे हुए हैं। ऐसे में राजनेताओं के दल-बदल का सिलसिला भी जारी है। अब इसी बीच पशुपति पारस के गुट को चिराग पासवान ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल रामविलास पासवान द्वारा स्थापित लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस पर मंगलवार को सांसद वीणा देवी पटना में स्थित बापू सभागार पहुंचीं। अब चिराग के इस कार्यक्रम में सांसद वीणा देवी के शामिल होने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया। अब ऐसे में एक बार फिर यह सवाल उठ रहा है कि क्या उन्होंने चिराग पासवान का दामन थाम लिया है?
दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचीं सांसद वीणा देवी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज पार्टी का 24वां स्थापना दिवस है। रामविलास ने इसकी स्थापना की थी। यही नहीं चिराग पासवान के कार्यक्रम में आने को लेकर उन्होंने कहा कि घर में अगर कुछ हुआ है तो घर की लड़ाई बाहर नहीं जानी चाहिए। हम दूसरी पार्टी में चले जाते तब होता कि दूसरी पार्टी में मैं चली गई हूं। मैं तो लोजपा में ही हूं। चिराग पासवान में आस्था रखती हूं। इसके अलावा वीणा देवी ने कहा कि चिराग पासवान ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का विजन लेकर चल रहे हैं। आने वाले दिन में वो मुख्यमंत्री भी बनेंगे। पशुपति पारस भी आदरणीय हैं, वह हमारे नेता हैं।
वहीं कार्यक्रम में सांसद वीणा देवी के पहुंचने पर चिराग पासवान ने कहा कि जो भी हमारे नेता (रामविलास पासवान) के सिद्धांतों और विचारों में विश्वास रखकर वापस आना चाहता है, हम लोग उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में सवाल उनसे किया जाना चाहिए जिन्होंने होर्डिंग लगा रखा है और दावे कर रहे हैं।
सांसद वीणा देवी के लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस में शामिल होने को लेकर पशुपति पारस गुट के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब वीणा देवी चिराग पासवान के कार्यक्रम में शामिल हुई हैं मतलब है कि वो पार्टी से चली गई हैं। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। पशुपति पारस की ओर से अभी बयान नहीं आया है। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर वो बयान देंगे।