पटना : आज रविवार, 1 सितंबर को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व प्रदेश नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मौजूदगी में राजद पार्टी के नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आरक्षण और जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर राजद आज बिहार के 38 जिलों में प्रदर्शन कर रही है। वहीं राजधानी पटना में राजद […]
पटना : आज रविवार, 1 सितंबर को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व प्रदेश नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मौजूदगी में राजद पार्टी के नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आरक्षण और जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर राजद आज बिहार के 38 जिलों में प्रदर्शन कर रही है। वहीं राजधानी पटना में राजद ऑफिस के बाहर तेजस्वी यादव के साथ पार्टी के दिग्गज नेता व कार्यकर्ता मौजूद है।
राजद कार्यालय के बाहर टेंट पंडाल लगाकर कार्यकर्ता धरना कर रहे है। राजद की तरफ से आज धरना जारी है जो सीएम नीतीश की टेंशन को बढ़ा सकती हैं। देश में जाति आधारित गणना और 65 फीसदी आरक्षण के दायरे को संविधान की 9वीं अनुसूचि में अंकित करने के लिए तेजस्वी यादव एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव राजद कार्यालय के बाहर बैठकर धरना का नेतृत्व कर रहे हैं तो वहीं पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में भी राजद की तरफ से धरना प्रदर्शन हो रहा है। मौके पर राजद नेता तेजस्वी ने कहा है कि वो किसी भी कीमत पर अपनी मांगों को केंद्र की मोदी सरकार से पूरा करवा के मानेंगे। तेजस्वी यादव ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आरक्षण के सवाल पर बोला, हमारी सरकार ने OBC , SC और ST के लिए 65 फीसदी आरक्षण दिया था, हमने इसे अनुसूची 9 में शामिल करने की मांग की थी लेकिन इसे अनुसूची 9 में नहीं शामिल किया गया। मामला अभी चिंता योग्य है।
वहीं शनिवार को RJD के प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह ने वरिष्ठ सहयोगियों, महासचिवों और सभी प्रमंडल प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कार्यक्रम की तैयारी पर विचार किया गया। मीटिंग के बाद सभी अधिकारियों को आदेश दिया कि धरना को 100 फीसदी सफल बनाना है।