पटना में डोमिसाइल नीति के विरोध कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

0
72

पटना। बिहार की राजधानी पटना में CTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। दरअसल शिक्षक अभ्यर्थी नई शिक्षक नियमावली के तहत भर्ती प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरन प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

गांधी मैदान में जुटे CTET अभ्यर्थी

बताया जा रहा है कि पटना के गांधी मैदान में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पहुंचे हुए थे। अभ्यर्थी नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें भगा-भगा कर पीटा। आपको बता दें कि हाल ही में हुए कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया कि अब बिहार में शिक्षक बनने के लिए बिहारी होना जरुरी नहीं है।