Lalu Yadav: क्या औक़ात जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? लालू यादव का बीजेपी पर हल्ला बोल

0
89

पटना : राजद मुखिया लालू यादव RSS और बीजेपी पर एक बार फिर हमलावर होते हुए दिखे हैं। राजद चीफ ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये लोग जातीय जनगणना कैसे नहीं होने देंगे, इन सभी को मजबूर कर देंगे. लालू यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, इन RSS/BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे। इनका क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा। दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है”.

सिंगापुर से लौटते समय हुए हमलावर

बता दें कि लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ सिंगापुर अपने हेल्थ चेकअप कराने के लिए गए थे. राजधानी पटना पहुंचते ही राजद मुखिया लालू यादव ने जाति आधारित गणना को लेकर मौजूदा एनडीए सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार को जाति आधारित गणना कराने के लिए हम मजबूर कर देंगे.

देश भर में जाति जनगणना की मांग

बिहार में जाति आधारित गणना होने के बाद अब इसकी मांग पूरे देश भर में शुरू हो चुकी है. विपक्षी दलों के नेता लगातार इस मुद्दा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है और पूरे देश भर में जाति आधारित गणना कराने की मांग शुरू कर दी है. सरकार के सहयोगी पार्टी पूरे देश में जाति जनगणना के हित में हैं, हालांकि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की ओर से कोई ख़ास ध्यान नहीं दिया जा रहा है।