बिहार: बारिश के बाद जान लिजिए क्या है आपके शहर का तापमान

0
177

पटना:बिहार में लगातार झुलसा देने वाली गर्मी के बाद बीते शुक्रवार को राज्य में बारिश होने से राज्यवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. इसके साथ ही बारिश होने से राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि आगामी 4 दिनों तक राज्य के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे रहवासियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

क्या है राज्य का तापमान

अगर राज्य के तापमान के बारे में बात की जाए तो आज पटना का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं पटना के बाद सबसे ज्यादा तापमान गया का रहा. गया का तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया. बता दें कि मौसम विभाग ने जानकारी साझा किया है कि अगले 4 दिनों तक राज्य के तापमान में ज्यादा गर्मी दर्ज की गई है.

राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज

बता दें कि कई दिनों से राज्य में चल रहे हीट वेव वाले माहौल के बाद राज्य में बारिश होने से लोगों को थोड़ी सी राहत मिली है.
मौसम विभाग की ओर से अलगे चार दिनों तक के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. मिली जानकारी के अनुसार अगले चार दिनों तक राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

आंधी-पानी की संभावनाएं

आईएमडी ने भी अगले चार दिनों के लिए राज्य में आंधी पानी की संभावनाएं जताई हैं. इसी के साथ बताया जा रहा है रविवार को कि राज्य के अलग-अलग जिलों में रविवार को बारिश होने की संभावनाएं हैं. बता दें कि राज्य में पिछले कई दिनों से लगातार हीट वेव की स्थिति बनी हुई थी. गर्म पछुआ हवाओं ने लोगों के सामने काफी परेशानियां खड़ी की थी.