पटना: नीतीश सरकार ने सर्दी और गर्मी की छुट्टियों को लेकर केके पाठक के एक और आदेश में बदलाव किया है. शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अब जिले के डीएम अत्यधिक गर्मी या अत्यधिक ठंड की स्थिति में स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने के लिए स्वतंत्र होंगे. इसके साथ ही स्कूलों में गर्मी की […]
पटना: नीतीश सरकार ने सर्दी और गर्मी की छुट्टियों को लेकर केके पाठक के एक और आदेश में बदलाव किया है. शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अब जिले के डीएम अत्यधिक गर्मी या अत्यधिक ठंड की स्थिति में स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने के लिए स्वतंत्र होंगे. इसके साथ ही स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की तारीख भी जल्द घोषित की जाएगी. छुट्टियों के दौरान बच्चों को अधिक से अधिक होमवर्क और शिक्षकों को प्रोजेक्ट वर्क देने को कहा गया है।
बिहार में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा बदलाव किया है. शिक्षा विभाग के नये एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने आज विभाग के पूर्व एसीएस केके पाठक के कई फैसलों को पलट दिया है. पूर्व एसीएस केके पाठक ने पहले गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में भी स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे।
अगर अधिक सर्दी के कारण स्कूल बंद होंगे, तो उस परिस्थिति में तापमान देखने के बाद जिलाधिकारी खुद इस मुद्दे पर निर्णय लेंगे. इसी तरह गर्मी की छुट्टियों की तारीखें भी जल्द घोषित की जाएंगी. डॉ. सिद्धार्थ ने शिक्षकों से छुट्टियों के दौरान बच्चों को होमवर्क और प्रोजेक्ट देने को कहा है.
केके पाठक ने स्कूल की छुट्टियों और समय को लेकर कई नए नियम बनाए थे. उनके नियमों पर खूब हंगामा हुआ. मामला विधानसभा तक पहुंच गया था. इस मुद्दे पर सवाल उठाए गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद कहना पड़ा कि उनके समय में स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलते थे. उनके कार्यकाल में शिक्षकों और बच्चों को गर्मी में भी स्कूल जाना पड़ा था यही नहीं ठंड में भी स्कूल बंद नहीं किये गए थे।