Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • बीपीएससी मामले में खान सर बनेंगे खुद वकील, लड़ेंगे छात्रों का केस

बीपीएससी मामले में खान सर बनेंगे खुद वकील, लड़ेंगे छात्रों का केस

पटना। बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करवाने की मांग लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन दूसरे दिन यानी आज भी जारी है। इस बीच शिक्षक और यूट्यूबर खान सर का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बीपीएससी परीक्षा के लिए जारी आंदोलन को 2.0 बताया है। आंदोलन में राजनीतिक नहीं खान सर ने अपने बयान में […]

Advertisement
  • February 18, 2025 9:34 am IST, Updated 3 days ago

पटना। बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करवाने की मांग लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन दूसरे दिन यानी आज भी जारी है। इस बीच शिक्षक और यूट्यूबर खान सर का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बीपीएससी परीक्षा के लिए जारी आंदोलन को 2.0 बताया है।

आंदोलन में राजनीतिक नहीं

खान सर ने अपने बयान में कहा कि आज भी सभी छात्र गर्दनीबाग धरना स्थल पर जा रहे हैं और कानून का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे। यह आंदोलन 2.0 है, क्योंकि पिछले आंदोलन में सरकार ने आरोप लगाया था कि इसका राजनीतिकरण किया गया है। यह आंदोलन बिल्कुल छात्रों का शुद्ध आंदोलन है…इस बार हमने किसी भी राजनीतिक दल को घुसने नहीं दिया है…अब मैं वकालत करने जा रहा हूं। मैं अपना केस खुद लड़ूंगा, मैं अब वकील बनने जा रहा हूं।

वकील की वर्दी में केस लड़ूंगा

अब तक खान सर छात्रों के लिए लड़ रहे थे और अब मैं वकील की वर्दी में कोर्ट में उनके लिए लड़ूंगा, यह मेरा वादा है।” हम एक शिक्षक और अभिभावक के रूप में उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। साथ ही खान सर ने कहा कि यह 2.0 आंदोलन री एग्जाम लेकर ही लौटेगा। साथ ही खान सर ने प्रशासन और शिक्षा विभाग से अपील की है कि बच्चों के भविष्य के लिए री एग्जाम आयोजित कराए जाए। पहले परीक्षा की जांच कराई जाए,उसके बाद ही री एग्जाम लिए जाए।

 

छात्रों का हुजुम मुसल्लहपुर हाट से निकला

बता दें कि बीपीएससी परीक्षा में धांधली के आरोपों को लेकर छात्र पिछले कुछ महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी। उन्होंने इस मामले की जांच और री एग्जाम कराने की मांग की थी। इसी मांग को लेकर सोमवार को एक बार फिर से छात्रों का हुजूम मुसल्लहपुर हाट से गर्दानीबाग की ओर निकला था।


Advertisement