रांची। बिहार में जब से सीएम नीतीश ने पलटी मारी हैं और गठबंधन का साथ छोड़ा हैं तब से सियासत गर्म हो गई है। ईडी की झापेमारी जारी है। बिहार के बाद अब झारखंड में सियासी उठा पटक चल रही है। केंद्रीय एजेंसी की टीम हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची हैं।
बीएमडब्लू जप्त
बीते पूरे दिन सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर डेरा डालने के बाद ईडी की टीम देर रात उनके घर से निकली। टीम को यहां सोरेन तो नहीं मिले, लेकिन जाते वक्त टीम उनकी BMW कार अपने साथ ले गई। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री को लेकर हवाईअड्डों पर ED की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने साधा निशाना
इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि, ‘हेमंत सोरेन जी ने अपने यानि झामुमो व कॉंग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को राँची समान तथा बैग के साथ बुलाया है. सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि @dir_ed के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रॉंची पहुँचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे.’