पटना: बिहार का मौसम गुरुवार से बदलने वाला है. बिहार में कमजोर पड़ चुका मॉनसून गुजरते-गुजरते अपनी सक्रियता दिखाने वाला है. कल से पूरे बिहार में कहीं छिटपुट तो कहीं भारी बारिश की बात कही जा रही है. मौसम विभाग ने कल यानी 12 सितंबर से बिहार के अनेक जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान […]
पटना: बिहार का मौसम गुरुवार से बदलने वाला है. बिहार में कमजोर पड़ चुका मॉनसून गुजरते-गुजरते अपनी सक्रियता दिखाने वाला है. कल से पूरे बिहार में कहीं छिटपुट तो कहीं भारी बारिश की बात कही जा रही है. मौसम विभाग ने कल यानी 12 सितंबर से बिहार के अनेक जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया. बिहार में भारी बारिश का सिलसिला अगले तीन-चार दिनों तक देखने को मिल सकता हैं.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि 17 सितंबर से मानसून की विदाई शुरू हो जायेगी. उससे पहले बिहार में अच्छी बारिश होगी. फिलहाल बिहार के 26 जिलों में आज मध्यम बारिश की संभावना है. इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सारण, सीतामढी, शिवहर, पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल, रोहतास, दिखाता है। वहीं नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय और बेगुसराय जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. शेष 12 जिलों में कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है और लोगों से तूफान को लेकर सतर्क रहने की अपील की है.
आगामी दिनों में बिहार में अच्छी बारिश की संभावना है. हालांकि कल 26 जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, लेकिन 13 सितंबर से बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जब मानसून सक्रिय होता है तो बारिश का खतरा भी बढ़ जाता है. इसी वजह से आईएमडी की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.