Kakolat Waterfall: ककोलत में सीएम नीतीश ने पर्यटक सुविधाओं का किया लोकार्पण, लोगों में दिखी ख़ुशी की लहर

0
340
CM Nitish inaugurated tourist facilities in Kakolat
CM Nitish inaugurated tourist facilities in Kakolat

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शनिवार को नवादा के दौरे पर है. उन्होंने बिहार के कश्मीर के रूप में विख्यात ककोलत जलप्रपात में सैलानी सुविधाओं का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ककोलत जलप्रपात के मुख्य गेट पर फीता काटकर उद्धघाटन किया इस दौरान सीएम के साथ वन और पर्यावरण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार उपस्थित रहे. करीब 30 मिनट तक रूककर कर सीएम नीतीश ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

समारोह स्थल पर किया गया पौधारोपण

इस कड़ी में सीएम नीतीश व प्रभारी मंत्री ने समारोह स्थल पर पौधारोपण भी किया. हालांकि सीएम नीतीश ककोलत झरने तक नहीं पहुंच पाएं. इस दौरान सीएम ने कहा कि विकास उनकी पहली मिशन है और हमेशा विकास कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक, MLC और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. वहीं, सीएम नीतीश के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहे. इस उद्धघाटन से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों में खुशी का माहौल है.

3 वर्ष के बड़ा खोले जाएंगे ककोलत

वहीं, 3 वर्ष से बंद ककोलत को अब नए तरीके से बनने के बाद सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा. दो साल पहले नीतीश कुमार ककोलत का निरक्षण करने के लिए आए थे जहां उन्होंने बोला था कि ककोलत को नए तरीके से बनाया जाएगा और सैलानियों को अबतक की सबसे बढ़िया सुविधा प्रदान की जाएगी. अब ककोलत पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है. सैलानियों को अब पहले से अधिक सुविधा दी जाएगी।

पुल का भी लोकार्पण

बता दें कि नालंदा में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से निर्माण किए गए पुल का लोकार्पण किया. यह नव निर्मित पुल को बनाने में 493.64 लाख रुपये की खर्च हुई है. इस पुल के बनने से इलाके के लोगों को काफी मदद मिलेगी।