Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Ratnesh Sada Audio: जेडीयू मंत्री रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल, बीजेपी ने ली चुटकी

Ratnesh Sada Audio: जेडीयू मंत्री रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल, बीजेपी ने ली चुटकी

पटना। देश भर में अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। सभी दल एक-दूसरे पर तंज कसते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जेडीयू में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि जेडीयू कोटे के दलित मंत्री रत्नेश सदा का कथित एक ऑडियो वायरल […]

Advertisement
Ratnesh Sada
  • November 30, 2023 11:57 am IST, Updated 2 years ago

पटना। देश भर में अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। सभी दल एक-दूसरे पर तंज कसते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जेडीयू में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि जेडीयू कोटे के दलित मंत्री रत्नेश सदा का कथित एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाओ, सभी जगह विरोध करवाओं। इसके साथ ही बता दें कि कुछ दिन पूर्व पटना के वेटनरी कॉलेज में जेडीयू की तरफ से भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें भारी संख्या में दलित समाज के लोग उपस्थित हुए थे, लेकिन मुसहर समाज से आने वाले जेडीयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा जब भाषण दे रहे थे तो उसी दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने रत्नेश सदा को बैठने के लिए कहा और रत्नेश सदा को बैठना पड़ा। अब इस बात का भी जिक्र इस वायरल ऑडियो में किया गया है।

रत्नेश सदा का वायरल ऑडियो

दरअसल, जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें मुंगेर जिला के केठिया प्रखंड का निवासी श्रवण सदा अपना नाम पता बताते हुए बोल रहा है कि सर हमलोग को भारी तकलीफ हुई। आपको खींच करके बैठा दिया गया। इस पर दूसरी तरफ से रत्नेश सदा बोलते हैं कि मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाओ, सभी जगह विरोध करवाओ और उनके विरोध में लिखो। इस पर समर्थक श्रवण सदा ने कहा कि सर हमें बहुत तकलीफ हुई। सर अगर हम आगे रहते तो अशोक चौधरी पर ईंट-पत्थर फेंक देते। इस बात को सुनकर मंत्री रत्नेश सदा ने दूसरी तरफ से कहा, हम जितना कहे हैं उतना करो। इसके बाद फोन कट जाता है। हालांकि अभी तक इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं हुई है।

जेडीयू पर बीजेपी का हमला

अब अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल होने पर बिहार के सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है। यही नहीं बीजेपी ने जेडीयू में गुटबाजी होने का दावा भी किया है। इस ऑडियो को लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा, जेडीयू के दो मंत्रियों के टकराव में सब कुछ दिखाई दे रहा है। बीजेपी ने कहा कि ललन सिंह अशोक चौधरी को नीचा दिखाने के लिए दो मंत्रियों को लड़वा कर अपना काम कर रहे हैं लेकिन दलित अब नीतीश कुमार के झांसे में नहीं आएंगे।

जेडीयू ने दी सफाई

वहीं दूसरी तरफ जेडीयू कोटा के मंत्री श्रवण कुमार ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि हमने ऑडियो नहीं सुना है, लेकिन अगर ऐसी बात है तो उसको पार्टी के अंदर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जो बात सच होगी उस पर विचार किया जाएगा। हम लोग 2024 के चुनाव को देख रहे हैं। इन सब छोटी बातों पर विशेष ध्यान नहीं देंगे। इस दौरान बीजेपी के तंज पर श्रवण कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि क्या बीजेपी में कम गुटबाजी हो रही है? उनके यहां बहुत ज्यादा गुटबाजी होती है।


Advertisement