Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Neeraj Kumar Attack on Mohan Yadav: JDU ने मोहन यादव के पुराने वीडियो को लेकर बीजेपी पर बोला हमला

Neeraj Kumar Attack on Mohan Yadav: JDU ने मोहन यादव के पुराने वीडियो को लेकर बीजेपी पर बोला हमला

पटना। मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी मतों के साथ जात हासिल की। सोमवार को पार्टी ने एमपी में मोहन यादव को अपना सीएम घोषित कर दिया है। ऐसे में बीजेपी के इस ऐलान के बाद से बिहार तक सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि जेडीयू […]

Advertisement
Neeraj Kumar
  • December 12, 2023 7:32 am IST, Updated 1 year ago

पटना। मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी मतों के साथ जात हासिल की। सोमवार को पार्टी ने एमपी में मोहन यादव को अपना सीएम घोषित कर दिया है। ऐसे में बीजेपी के इस ऐलान के बाद से बिहार तक सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि जेडीयू ने मोहन यादव के एक पुराने वीडियो को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। इस दौरान मंगलवार को जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो को साझा करते हुए बीजेपी निशाना साधा।

जेडीयू नेता का बीजेपी पर हमला

दरअसल, अपने साझा किए गए वीडियो के साथ नीरज कुमार ने बयान जारी किया है। नीरज कुमार ने कहा, आज इस बात की पुष्टि हुई कि फर्जी सनातनी को बीजेपी में सम्मान मिलता है। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव उनका यह मंतव्य है कि सीता वन नहीं गई थी बल्कि उनका तलाक हुआ था। सीता पृथ्वी में नहीं समाई थी बल्कि आत्महत्या की थी। जगत जननी सीता के बारे में ये कहना कि उनका तलाक हुआ था और आत्महत्या की थी ये सीधे तौर पर मां सीता का अपमान है। जेडीयू नेता ने कहा कि ये बिहार की धरती है। जगत जननी का अपमान करने वाली भारतीय जनता पार्टी का नेता आज मुख्यमंत्री बना है।

सनातन को लेकर बीजेपी को घेरा

इसके अलावा नीरज कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- खुद को राम भक्त कहने वाले माता सीता का करते अपमान, जगत जननी मां सीता के बिना प्रभु श्री राम का नाम अधूरा है। यह कैसे फर्जी सनातनी हैं जो माता सीता का अपमान कर रहे, मां सीता का तलाक कहने वाले और आत्महत्या कहने वाले को बीजेपी देती है सम्मान।

मोहन यादव का वायरल वीडियो

गौरतलब है कि जेडीयू नेता नीरज कुमार ने अपना बयान जारी करते हुए एक्स पर मोहन यादव का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मोहन यादव कह रहे हैं कि ये तलाक के बाद वाला जीवन समझ लीजिए आप। अच्छी भाषा में कहा जाए तो धरती फट गई और माता सीता समा गई और सरल भाषा में या सरकारी भाषा में कहें तो उनकी (श्री राम जी) पत्नी ने उनके सामने अपना शरीर त्यागा और शरीर त्यागने को आत्महत्या के रूप में ही माना जाता है।


Advertisement