पटना: बिहार में आज मंगलवार को 7 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1994 बैच के आईपीएस कुंदन कृष्णन को बिहार पुलिस का एडीजी (मुख्यालय) बनाया गया है. इसके साथ ही आतंकवाद निरोधी दस्ते के एडीजी पंकज दराद को एडीजी (कानून-व्यवस्था) की नई जिम्मेदारी दी गई है. सात अधिकारियों […]
पटना: बिहार में आज मंगलवार को 7 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1994 बैच के आईपीएस कुंदन कृष्णन को बिहार पुलिस का एडीजी (मुख्यालय) बनाया गया है. इसके साथ ही आतंकवाद निरोधी दस्ते के एडीजी पंकज दराद को एडीजी (कानून-व्यवस्था) की नई जिम्मेदारी दी गई है.
बिहार पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. नई व्यवस्था के तहत जितेंद्र सिंह गंगवार को डीजी (मुख्यालय) के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. वह पूरी तरह से डीजी (सिविल डिफेंस) की जिम्मेदारी संभालेंगे.
बता दें कि अपराध अनुसंधान विभाग के डीआइजी विवेक कुमार को पूर्वी क्षेत्र भागलपुर का डीआइजी बनाया गया है. पूर्वी क्षेत्र भागलपुर के डीआइजी विवेकानन्द को डीआइजी एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं पंकज दराद एडीजी (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे। एडीजी (कानून व्यवस्था) संजय सिंह को एडीजी (प्रशिक्षण) की जिम्मेदारी दी गई है. बी-सैप आईजी शालीन को एटीएस का आईजी बनाया गया है. उन्हें बी-सैप के आईजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.