पटना। देश में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट जेएन.1 को लेकर अब बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। बता दें कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा। ये […]
पटना। देश में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट जेएन.1 को लेकर अब बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। बता दें कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा। ये पत्र सिविल सर्जन के साथ-साथ पटना एम्स, आईजीआईएमएस, आरएमआरआई के निदेशक/प्राचार्य/अधीक्षक को भी लिखा गया है। इस पत्र के द्वारा सरकारी और निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है।
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए इस पत्र में कहा गया है कि देश के दक्षिणवर्ती राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों और नए सब-वेरिएंट जेएन.1 के केस पाए जाने को लेकर निर्देश जारी किए जा रहे हैं। बता दें कि पटना में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो नए केस मिले। जिसमें से एक केरल तो दूसरा व्यक्ति असम की यात्रा से लौटा है। हालांकि, इनमें नए वेरिएंट जेएन.1 की पुष्टि नहीं की गई है।