Indian Railway: रेल मंत्री ने दी गुड न्यूज़, यूपी-बिहार के लिए चलेंगी 6 हजार पूजा स्पेशल ट्रेनें

पटना: दिवाली और छठ के दौरान यूपी-बिहार आने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती. कई बार सीट कन्फर्म न होने के कारण लोग अपने घर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में रेलवे ने त्योहार के दौरान लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए 6 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने […]

Advertisement
Indian Railway: रेल मंत्री ने दी गुड न्यूज़, यूपी-बिहार के लिए चलेंगी 6 हजार पूजा स्पेशल ट्रेनें

Shivangi Shandilya

  • September 27, 2024 11:21 am IST, Updated 2 months ago

पटना: दिवाली और छठ के दौरान यूपी-बिहार आने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती. कई बार सीट कन्फर्म न होने के कारण लोग अपने घर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में रेलवे ने त्योहार के दौरान लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए 6 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इसके अलावा 100 से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है.

रेल मंत्री ने किया ऐलान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी की है. रेलवे करीब 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को सफर का मौका मिल सके.

2023 और 2024 में 4,429 ट्रेनों का संचालन

उन्होंने कहा कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान 12,500 कोच जोड़ने की मंजूरी दी गई है. इसके लिए 2024-2025 में 5,975 ट्रेनें आवंटित की गई हैं। रेलवे के अनुसार, इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को दिवाली और छठ पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने की सुविधा दी जाएगी। बता दें, साल 2023 और 2024 में पूजा स्पेशल ट्रेनों की संख्या 4,429 थी.

इन ट्रेनों का संचालन

इससे पहले 25 सितंबर को आनंद विहार और बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की बात हुई थी. स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगी. ट्रेन AC स्पेशल होगी, जो आनंद विहार से लखनऊ होते हुए बरौनी का सफर तय करेगी. ट्रेन आनंद विहार से सुबह 9 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी.

Advertisement