पटना। 31 अगस्त और 1 सितंबर को ‘इंडिया’ गठबंधन की तीसरी महाबैठक मुंबई में होने वाली है। इसे लेकर मुंबई में विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज यानी 29 अगस्त को राजद प्रमुख लालू यादव और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुंबई जाने के लिए […]
पटना। 31 अगस्त और 1 सितंबर को ‘इंडिया’ गठबंधन की तीसरी महाबैठक मुंबई में होने वाली है। इसे लेकर मुंबई में विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज यानी 29 अगस्त को राजद प्रमुख लालू यादव और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुंबई जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे। इसी दौरान पूर्व सीएम लालू यादव ने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बयान दे दिया।
पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि वो नरेंद्र मोदी की नरेटी (गर्दन) पर चढ़ने के लिए मुंबई जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग मोदी की नट्टी को पकड़े हुए हैं। जल्दी से मोदी को हटाना है। वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी अगस्त का महीना है और ठीक एक साल पहले बिहार ने देश को अलग दिशा दिखाया था। हमने उसी वक़्त एलान किया था कि राज्य में सरकार बनाने के बाद देश के सभी लोगों को गोलबंद करेंगे और एक साल के अंदर दो बैठक हो चुकी है।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने जाति आधारित गणना को लेकर केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने जाति आधारित गणना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामा पर कहा कि इससे भाजपा का असली चेहरा देश के सामने आ चुका है। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा चाहती ही नहीं है कि बिहार में जातिगत जनगणना हो।