पटना: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर इन दिनों बिहार का पारा हाई है. धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर लगातार राज्य में बयानबाजी हो रही है. धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन पर धीरेंद्र राजनेता और राजनीतिक पार्टियां भी दो खेमे में बट चुकी हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे […]
पटना: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर इन दिनों बिहार का पारा हाई है. धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर लगातार राज्य में बयानबाजी हो रही है. धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन पर धीरेंद्र राजनेता और राजनीतिक पार्टियां भी दो खेमे में बट चुकी हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान सामने आया है.
केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि बिहार में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. अगर किसी की मजाल हो तो रोक कर दिखाए. अश्विनी चैबे ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि जिसने भी धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश की उसका 32 दांत झड़ जाएंगे.
तेजप्रताप खड़ा कर रहे हैं टीम
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री बिहार में कथा वाचन के लिए आने वाले हैं. ऐसे में उनके बिहार आगमन पर तेजप्रताप यादव ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि वो धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन पर उनका विरोध करेंगे. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि तेजप्रताप यादव अपने संगठन डीएसएस को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. तेजप्रताप ने कहा है कि अगर धीरेंद्र शास्त्री बिहार में आकर हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो मैं उनको बिहार में घुसने नहीं दूंगा.