पटना: बिहार में एक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नाश्ते की थाली में मरी हुई छिपकली मिलने के बाद करीब 40 छात्राएं बीमार हो गईं है। बीमार छात्राओं को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य जांच के बाद सभी छात्राओं को वापस स्कूल भेज दिया। आलू की सब्जी और रोटी में छिपकली […]
पटना: बिहार में एक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नाश्ते की थाली में मरी हुई छिपकली मिलने के बाद करीब 40 छात्राएं बीमार हो गईं है। बीमार छात्राओं को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य जांच के बाद सभी छात्राओं को वापस स्कूल भेज दिया।
आलू की सब्जी और रोटी में छिपकली
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना गया जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की है। जहां छात्राओं को बुधवार को नाश्ते में आलू की सब्जी और रोटी दी गई थी।
प्लेट में मिले शरीर के कई टुकड़े
इस दौरान विद्यालय की एक छात्रा की प्लेट में मरी हुई छिपकली के शरीर के कई टुकड़े मिले। वहीं नाश्ता करने से 40 छात्राएं बीमार हो गईं। सभी को तुरंत एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने सभी के स्वास्थ्य की जांच की और बुधवार की शाम को वापस कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भेज दिया।
80 छात्राओं ने किया था नाश्ता
बताया जा रहा है कि करीब 80 छात्राओं को नाश्ता दिया गया था। खाने में छिपकली होने की बात सुनकर छात्राएं बेहोश होने लगी। जिसके बाद सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी छात्राओं के अभिभावक भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इस लापरवाही के लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।