पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ चल रहे मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। अब इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में 22 जनवरी को सुनवाई होगी। वहीं SC ने इस मामले में फिलहाल निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगा रखी है। कपिल सिब्बल ने क्या कहा तेजस्वी […]
पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ चल रहे मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। अब इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में 22 जनवरी को सुनवाई होगी। वहीं SC ने इस मामले में फिलहाल निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगा रखी है।
तेजस्वी की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि मामले में हमने इंस्ट्रक्शन लिया है। हम हलफनामा दाखिल करेंगे। दरअसल तेजस्वी ने उनके खिलाफ गुजरात के अहमदाबाद में चल रही सुनवाई को स्थानांतरित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसे लेकर ही सुनवाई होनी थी जो टल गई है।
बता दें कि तेजस्वी के बयान ‘केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं’ पर अहमदाबाद के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मेट्रो पॉलिटन केस में मानहानि का मामला दर्ज किया था। हालांकि तेजस्वी की तरफ से गुजरात की अहमदाबाद कोर्ट को सूचित किया गया था कि उन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले को ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।