बीपीएससी मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, राजनीतिक माहौल गरम

पटना: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर राजधानी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस याचिका पर आज यानी मंगलवार को सुनवाई होनी है. इस याचिका […]

Advertisement
बीपीएससी मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, राजनीतिक माहौल गरम

Shivangi Shandilya

  • January 7, 2025 7:56 am IST, Updated 1 day ago

पटना: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर राजधानी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस याचिका पर आज यानी मंगलवार को सुनवाई होनी है. इस याचिका पर मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की पीठ सुनवाई करेगी. इसके अलावा याचिका में प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के लिए जिले के एसपी और डीएम के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है.

शुक्रवार को दायर हुई थी याचिका

बता दें कि BPSC पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग वाली यह याचिका शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई. याचिका में बीपीएससी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया गया है. साथ ही इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में सीबीआई से कराने की मांग की गई है.

किसी भी परिस्स्थिति में री एग्जाम नहीं

लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग पर BPSC ने अपनी बात पर सपष्टीकरण कर दिया है। आयोग ने कहा है कि किसी भी परिस्स्थिति में री एग्जाम नहीं लिया जाएगा। पटना के बापू सेंटर छोड़कर किसी भी सेंटर पर एग्जाम को पुनः आयोजित नहीं लिया जाएगा। BPSC ने कहा है कि परीक्षा दोबारा कराने की संबंध में किसी भी जिले से जिलाधिकारी की तरफ से कोई आवेदन नहीं आया है।

राजनीतिक माहौल गरम

BPSC री एग्जाम को लेकर एक तरफ अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक माहौल काफी गर्म है। राजनेताओं की तरफ से लगातर अपनी वोट बैंक बनाने की कोशिशे जारी है। कई दिनों से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर इस आंदोलन में अनशन पर बैठकर अभ्यर्थियों की हौसला बुलंद करने में जुटे हुए हैं। वहीं 6 जनवरी को धरना प्रदर्शन के दौरान PK को जबरन गिरफ्तार किया गया। हालांकि कुछ घंटों के भीतर उन्हें जमानत दे दी गई। आज मंगलवार को खबर आई कि PK अचानक बीमार पड़ गए जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

Advertisement