पटना : गुरु पूर्णिमा का त्योहार हर वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल आषाढ़ पूर्णिमा की तिथि 20 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई को समाप्त हो रही है. ऐसे में लोग गुरु पूर्णिमा आज रविवार को मना रहे हैं. तो ऐसे में आइए जानते हैं […]
पटना : गुरु पूर्णिमा का त्योहार हर वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल आषाढ़ पूर्णिमा की तिथि 20 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई को समाप्त हो रही है. ऐसे में लोग गुरु पूर्णिमा आज रविवार को मना रहे हैं. तो ऐसे में आइए जानते हैं क्या है गुरु पूर्णिमा की शुभ मुहूर्त और स्नान-दान का समय।
हिंदू पंचांग के मुताबिक, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि 20 जुलाई को शाम 5 बजकर 59 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 21 जुलाई को दोपहर तीन बजकर 46 मिनट तक रहेगी। जिस तिथि को सूर्योदय होता है, वही तिथि मान्य होती है. आषाढ़ पूर्णिमा तिथि 21 जुलाई को सूर्योदय 05:37 बजे होगा। ऐसे में गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई रविवार को मनाई जाएगी और आषाढ़ पूर्णिमा व्रत 20 जुलाई को रखा गया।
आषाढ़ पूर्णिमा का स्नान और दान गुरु पूर्णिमा के दिन ही किया जाएगा। अगर आप इस समय स्नान नहीं कर सकते हैं तो सूर्योदय के बाद भी कर सकते हैं। उसके बाद अपने मूलांक के अनुसार चंद्रमा से संबंधित चीजों का दान करें। हालांकि आषाढ़ पूर्णिमा व्रत एक दिन पहले यानी 20 जुलाई को रखा गया।
गुरु पूर्णिमा के दिन का शुभ पूर्णिमा शुभ उत्सव या गुरु पूर्णिमा के दिन अभिजीत उत्सव दोपहर 12:00 बजे से 12:55 बजे तक है।
विजया मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 44 मिनट से 03 बजकर 39 मिनट तक है।
अमृत काल शाम 06:15 बजे से 07:45 बजे तक है।