Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति के लिए आज दिल्ली में महामंथन, पशुपति पारस पर हो सकता है बड़ा फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति के लिए आज दिल्ली में महामंथन, पशुपति पारस पर हो सकता है बड़ा फैसला

पटना: बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक आज (22 दिसंबर) से दिल्ली में होनी है. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति तैयार की जाएगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस की भूमिका पर भी अहम चर्चा हो सकती है. ये दिग्गज होंगे मौजूद इस […]

Advertisement
  • December 22, 2024 7:05 am IST, Updated 3 months ago

पटना: बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक आज (22 दिसंबर) से दिल्ली में होनी है. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति तैयार की जाएगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस की भूमिका पर भी अहम चर्चा हो सकती है.

ये दिग्गज होंगे मौजूद

इस बैठक में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद लेंगे. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंच सकते हैं. बैठक में हिस्सा लेने के लिए बिहार बीजेपी के नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. इनमें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल और संगठन महासचिव भीखूभाई दलसानिया शामिल हैं. शनिवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दिल्ली आवास पर कोर कमेटी की बैठक के एजेंडा पर चर्चा हुई।

कई मुद्दों पर होगी चर्चा

बता दें कि बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. जिसमें सबसे अहम मुद्दा 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी है. इस चुनाव में पार्टी कैसे जीत हासिल कर सकती है, इस पर रणनीति बनाई जाएगी. इसके अलावा एनडीए के घटक दलों के साथ चुनाव लड़ने के तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी. पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन को बेहतर बनाने पर भी चर्चा होगी.


Advertisement