पटना। आरिफ मोहम्मद खान ने आज बिहार के 42वें गवर्नर के रूप में शपथ ग्रहण किया हैं। उन्हें पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विनोद चंद्रन ने गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान केरल के गवर्नर हुआ करते थे। जिन्होंने आजादी दिलाई, उन्हें याद करना जरूरी शपथ ग्रहण करते हुए आरिफ मोहम्मद […]
पटना। आरिफ मोहम्मद खान ने आज बिहार के 42वें गवर्नर के रूप में शपथ ग्रहण किया हैं। उन्हें पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विनोद चंद्रन ने गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान केरल के गवर्नर हुआ करते थे।
शपथ ग्रहण करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं श्रद्धापूर्वक बिहार के गवर्नर के पद का कार्यपालन करूंगा। अपनी पूरी योग्यता से संविधान और विधि का परिरक्षण संरक्षण और प्रतिरक्षण करूंगा और मैं बिहार की जनता की सेवा और कल्याण में निरतर रहूंगा। ” शपथ ग्रहण से पूर्व राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के बांस घाट पर जाकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. राजेंद्र प्रसाद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “आज मेरा शपथ ग्रहण है और ये लोग हैं जिनकी वजह से हमे आजाद मिली हैं तो इन्हें याद करना जरूरी है।”
राजभवन के राजेंद्र मंडपम हॉल में आयोजित राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अतिरिक्त कई बड़े राजनेता उपस्थित रहें। कई सीनियर ब्यूरोक्रेटस ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। बता दें कि बिहार में आरिफ मोहम्मद खान ने राज्यपाल के पद की जिम्मेदारी राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह ली है। वहीं केरल में आरिफ मोहम्मद खान के स्थान पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पद की जिम्मेदारी दी है।
आरिफ मोहम्मद खान भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी का हिस्सा रह चुके हैं। वे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रुप में भी कार्य कर चुके हैं। 1 जनवरी को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी मां की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव कल्याण बिगहा, हरनौत भी गए थे। डहां उन्होंने मुख्यमंत्री की माता स्व. परमेश्वरी देवी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।