बक्सर के डिजिटल गुरु डॉ मनीष कुमार शशि को राजकीय शिक्षा पुरस्कार

0
142
Government Education Award to Bastar's Digital Guru Dr. Manish Kumar Shashi
Government Education Award to Bastar's Digital Guru Dr. Manish Kumar Shashi

पटना: कहते हैं कि किसी विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है जो अपने ज्ञान, धैर्य, प्यार और देख-भाल से उसके पूरे जीवन को एक मजबूत आकार देता है। इसका ऐसा ही उदाहरण पेश किया है प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि ने। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए बक्सर जिला से एक मात्र शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि का चयन राजकीय शिक्षा पुरस्कार के लिए किया गया है। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों सहित पूरे जिले में भी खुशी का माहौल है। लगभग 15 साल बाद इस सम्मान के लिए बक्सर के किसी शिक्षक का चयन का हुआ है।

5 सितंबर को किया जाएगा सम्मानित

शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि के अनुसार शिक्षा के साथ-साथ जन सरोकार में अहम भूमिका निभाने के लिए राज्य के सभी जिलों से कुल 20 शिक्षकों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है। सभी शिक्षकों को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन पर राजधानी पटना में राजकीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डुमरांव स्थित राज +2 उच्च विद्यालय से हासिल की है। जिसके बाद उन्होंने बक्सर के एमवी कॉलेज से स्नातक किया। उन्होंने महाराजा कॉलेज आरा से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने शिक्षक प्रशिक्षण उत्तरप्रदेश के जौनपुर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय से लिया है। प्रशिक्षण लेने तथा देने के क्रम में वह पटना के साथ-साथ अन्य जिलों में भी जा चुके हैं।

इन कार्यों के लिए मिल रहा राजकीय सम्मान

डॉ. मनीष कुमार शशि की इस सफलता के पीछे गतिविधि आधारित कार्य, डिजिटल के माध्यम से विद्यार्थीयों को प्रत्येक क्षेत्र से परिचित करवाना, पिछले 8 वर्षों में आकस्मिक अवकाश कम लेना तथा एक्टिविटी आधारित शिक्षा कला, खेल-खेल में विद्यार्थियों के बीच संवाद प्रेषण, बातचीत के माध्यम से पाठ्यक्रम को प्रस्तुत करने की विधा, प्रश्नोत्तर विधि से पाठ्यक्रम को विद्यार्थीयों के बीच रखने की अध्यापन कला शामिल है। इसके अलावा पर्यावरण पर सेमिनार, विद्यार्थीयों में अनुशासन, करियर काउंसलिंग, जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन का मास्टर ट्रेनर, इंस्पायर अवार्ड, श्री रामानुज टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स सहित कई प्रतियोगिताओं में जिला के मास्टर ट्रेनर की भूमिका का निर्वहन करना, तरंग प्रतियोगिता, नवोदय विद्यालय में आयोजित टीएलएम प्रतियोगिता के अलावा जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में निर्णायक की भूमिका में रहने को लेकर डॉ मनीष को राजकीय सम्मान के लिए चयनित किया गया है। शिक्षक डॉक्टर मनीष कुमार शशि ने जिला बक्सर को गौरवान्वित कर दिया है।

इतिहास लिखने की जिम्मेदारी

शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि ने यह भी बताया कि गुमनाम शहीदों की खोज करके उनके इतिहास को लिखने की ज़िम्मेदारी जिले के तीन शिक्षकों को दी गई है, जिसमें उनका नाम भी शामिल है।