बिहार किसानों के लिए तोहफा, कई योजनाओं का मिलेगा फायदा

पटना। मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट आज सदन में पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे अपना 8वां बजट लोकसभा में पेश कर रही हैं। इससे पहले वह छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। इस बजट से मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें […]

Advertisement
बिहार किसानों के लिए तोहफा, कई योजनाओं का मिलेगा फायदा

Pooja Pal

  • February 1, 2025 6:39 am IST, Updated 11 hours ago

पटना। मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट आज सदन में पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे अपना 8वां बजट लोकसभा में पेश कर रही हैं। इससे पहले वह छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। इस बजट से मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें हैं।

किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात

बिहार में मखाना बोर्ड को प्रस्तावित किया जाएगा। मखाना की मार्केटिंग के लिए बोर्ड बनाया जाएगा। मखाना बोर्ड किसानों को फायदे के लिए होगा। ये भी कोशिश की जाएगी की सभी सरकारी योजना का फायदा बिहार के किसानों को मिलें। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी कोशिश करेगी। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जाएगी। विकसित भारत के लिए हम बजट पेश कर रहे हैं। निर्मला अपने सरकार की उपलब्धियां बता रही हैं। गरीब,अन्नदाता, युवा और नारी को प्राथमिकता में रखने की बात कह रही हैं।

सरकार लगातार रिफॉर्म कर रही

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट 2025 पेश कर रही हैं। वहीं विपक्ष महाकुंभ हादसे को लेकर हंगामा कर रहा है। इस बीच विपक्ष ने बजट सत्र के बीच में ही वॉक आउट कर दिया हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के दौरान सदन में शोरशराबा देखने को मिला। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में विपक्ष हंगामा कर रहा है। वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार लगातार रिफॉर्म कर रही है।

मछली योजना को बढ़ावा देने का प्रस्ताव

बजट में कम उपज वाले जिलों में धन धान्य योजना का प्रस्ताव दिया गया। वित्त मंत्री ने कहा किसी खाद्य पदार्थ को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार बड़ी योजना लॉन्च करने का प्रस्ताव करती है। इसके अलावा मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी योजना का प्रस्ताव है। वहीं दाल उत्पादन में आत्म निर्भरता का प्रस्ताव है और कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई प्रस्ताव किए हैं।

बिहार में बनेगा फील्ड एयरपोर्ट

वित्त मंत्री ने कहा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बिहार में बनाया जाएगा, ताकि वहां भविष्य की जरूरतों को पूरा किया जाएं। पटना एयरपोर्ट और ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट बिहटा के अतिरिक्त प्रोजेक्ट में होगा। मिथिलांचल में वेस्टर्न कोशी कैनाल प्रोजेक्ट का प्रस्ताव पर भी काम होगा। इन प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक मदद की जाएगी। जिससे यहां के किसानों को फायदा होगा। 50 हजार हैक्टेयर जमीन को सिंचाई का फायदा मिलेगा।

Advertisement