पूर्व IPS आचार्य किशोर का हार्ट अटैक से निधन, पटना हनुमान मंदिर समेत कई संस्थानों के रहे संस्थापक

पटना: पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल का रविवार सुबह हृदय गति रुकने से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें तुरंत महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आचार्य किशोर कुणाल ने आईपीएस से इस्तीफा देकर समाज सेवा शुरू की थी. उनके जाने से प्रदेशभर में शोक […]

Advertisement
पूर्व IPS आचार्य किशोर का हार्ट अटैक से निधन, पटना हनुमान मंदिर समेत कई संस्थानों के रहे संस्थापक

Shivangi Shandilya

  • December 29, 2024 5:14 am IST, Updated 3 days ago

पटना: पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल का रविवार सुबह हृदय गति रुकने से निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें तुरंत महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आचार्य किशोर कुणाल ने आईपीएस से इस्तीफा देकर समाज सेवा शुरू की थी. उनके जाने से प्रदेशभर में शोक की लहर दौड़ चुकी है।

इस लिए थे काफी फेमस

आचार्य किशोर कुणाल एक सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी थे। वह बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव थे और पटना के ज्ञान निकेतन नामक प्रसिद्ध विद्यालय के संस्थापक भी हैं।

अहम योगदान

बता दें कि किशोर कुणाल ने पटना में महावीर मंदिर, महावीर कैंसर हॉस्पिटल और महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल की स्थापना की थी. वह अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य भी थे। उन्होंने अपनी आखिरी सांस उसी अस्पताल में ली जिसे उन्होंने खुद बनवाया था.

Advertisement