रेलवे रिजर्वेशन के लिए 3 माह नहीं बल्कि 2 माह पहले ही बुक करा सकेंगे वेटिंग टिकट

पटना: भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब आप 120 दिन की जगह 60 दिन पहले टिकट बुक कर सकेंगे। (railway reservation) रेल मंत्रालय की तरफ से आज गुरुवार, 17 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, रेलवे रिजर्वेशन की समय सीमा कम कर दी गई है। 31 अक्टूबर तक […]

Advertisement
रेलवे रिजर्वेशन के लिए 3 माह नहीं बल्कि 2 माह पहले ही बुक करा सकेंगे वेटिंग टिकट

Shivangi Shandilya

  • October 17, 2024 8:29 am IST, Updated 1 month ago

पटना: भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब आप 120 दिन की जगह 60 दिन पहले टिकट बुक कर सकेंगे। (railway reservation) रेल मंत्रालय की तरफ से आज गुरुवार, 17 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, रेलवे रिजर्वेशन की समय सीमा कम कर दी गई है।

31 अक्टूबर तक की बुकिंग बरकरार

रेलवे ने इस अधिसूचना में कहा है कि 1 नवंबर 2024 से ट्रेनों में रिजर्वेशन की मौजूदा समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी जाएगी। (railway reservation) हालांकि, 31 अक्टूबर तक 120 दिनों की एआरपी के तहत की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी।

365 दिनों की समय सीमा में भी कोई बदलाव नहीं

रेलवे ने यह भी जानकारी दी है कि ताज जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। गोमती एक्सप्रेस आदि में रिजर्वेशन की समय सीमा कम है। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की समय सीमा में भी कोई बदलाव नहीं होगा.

Advertisement