Fifth Phase Election 2024: बिहार में पांचवे फेज में 9 बजे तक 8.86 फीसदी वोटिंग, मधुबनी में बारिश शुरू

पटना: बिहार में आज (20 मई) को आमचुनाव के पांचवें फेज के तहत पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इन पांच सीटों में सुबह 9 बजे तक 8.86 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं वोटिंग के बीच मधुबनी में बारिश शुरू है। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण और हाजीपुर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे […]

Advertisement
Fifth Phase Election 2024: बिहार में पांचवे फेज में 9 बजे तक 8.86 फीसदी वोटिंग, मधुबनी में बारिश शुरू

Shivangi Shandilya

  • May 20, 2024 4:28 am IST, Updated 6 months ago

पटना: बिहार में आज (20 मई) को आमचुनाव के पांचवें फेज के तहत पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इन पांच सीटों में सुबह 9 बजे तक 8.86 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं वोटिंग के बीच मधुबनी में बारिश शुरू है। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण और हाजीपुर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे है।

https://twitter.com/CEOBihar/status/1792411485609808282

सीतामढ़ी में अधिक मतदान

बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर 9 बजे तक 8.86 फीसदी वोटिंग हुई है. सीतामढ़ी में 9.49, सारण में 9, मधुबनी में 9.11, मुजफ्फरपुर में 9.33 और हाजीपुर में 7.43 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

मनोज कुमार झा ने मतदान को लेकर कहा

राजद नेता मनोज कुमार झा ने आज हो रहे मतदान को लेकर कहा, “5वें चरण के चुनाव की देश से और बिहार से जो अभी तक खबर आ रही है, वो हमारे लिए बहुत सार्थक संदेश है…जनता ऊब चुकी है…अगर वो(तेजस्वी यादव) कह रहे हैं तो इसका मतलब है कि 300 के पार आंकड़ा जाएगा और 4 जून के बाद देश को एक रोजगार उन्मुख सरकार मिलेगी…”

https://twitter.com/AHindinews/status/1792407806571859994

मधुबनी में बारिश के बीच पहुंच रहे वोटर्स

मधुबनी में बारिश शुरू है. बारिश के बीच मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले सभी विधानसभा में मतदान जारी है. बारिश से बचने के लिए प्रशासन ने तिरपाल का इंतजाम किया है. वोटर्स में पोलिंग बूथों पर उत्साह नजर आ रहा है.

Advertisement