मुजफ्फरपुर में पकड़ा गया फर्जी दरोगा, अवैध वसूली करते समय गिरफ्तार

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर में फर्जी इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक फर्जी इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने […]

Advertisement
मुजफ्फरपुर में पकड़ा गया फर्जी दरोगा, अवैध वसूली करते समय गिरफ्तार

Shivangi Shandilya

  • August 20, 2024 11:47 am IST, Updated 3 months ago

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर में फर्जी इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक फर्जी इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

पुलिस को सूचना मिलने पर कार्रवाई

मुजफ्फरपुर के थाना क्षेत्र में एक युवक फर्जी इंस्पेक्टर बनकर सड़क पर अवैध वसूली कर रहा था. जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने कार्रवाई की और फर्जी इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया. यह पूरा मामला जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर का है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बोचहा थाना क्षेत्र के रोशी गांव निवासी श्रवण कुमार के रूप में की गयी है. जो सब इंस्पेक्टर की फर्जी वर्दी पहनकर सड़कों पर वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहा था.

शक होने पर दी गई सूचना

जब लोगों को फर्जी इंस्पेक्टर पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिस पर अभी आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement