Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • नए साल की एंट्री, बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम, जानें यहां

नए साल की एंट्री, बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम, जानें यहां

पटना: बिहार में नए साल की शुरुआत कोहरे और बारिश के साथ होगी. 1 जनवरी को बिहार का मौसम कुछ बदला हुआ रहेगा. सुबह में कोहरा रहेगा. कई जिलों में बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 13 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. एक जनवरी से प्रदेश भर […]

Advertisement
  • December 31, 2024 10:02 am IST, Updated 10 months ago

पटना: बिहार में नए साल की शुरुआत कोहरे और बारिश के साथ होगी. 1 जनवरी को बिहार का मौसम कुछ बदला हुआ रहेगा. सुबह में कोहरा रहेगा. कई जिलों में बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 13 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. एक जनवरी से प्रदेश भर में ठंड बढ़ने की उम्मीद है.

इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग ने बिहार के 13 से अधिक जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। इस बीच औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में बारिश के साथ बिजली कड़कने के आसार हैं। बिहार के लोगों का कहना है कि साल 2024 में ठंड का असर कम देखने को मिला। हालांकि जनवरी के पहले सप्ताह में अधिक ठंड पड़ने की उम्मीद है।

आज का मौसम

हालांकि आज मंगलवार की बात करें तो आज कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। दोपहर में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं ठंडी हवाएं तेजी से चल रही है। नए साल यानी 1 जनवरी 2025 से तापमान लुढ़कने के आसार हैं. इसके बाद लोगों को ठिठुरन वाली ठंड का एहसास होगा।


Advertisement