Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Encounter: बिहार के कुख्यात गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, बिहार और यूपी STF ने मार गिराया

Encounter: बिहार के कुख्यात गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, बिहार और यूपी STF ने मार गिराया

पटना। बिहार का कुख्यात अपराधी नीलेश राय उर्फ पप्पू को बिहार एसटीएफ ने यूपी पुलिस की सहायता से एनकाउंटर किया। बिहार के बेगूसराय इलाके का 2.25 लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार रात को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक यह एनकाउंटर मुजफ्फरनगर के रतनपुरी […]

Advertisement
Encounter: Encounter of notorious gangster of Bihar in UP, killed by Bihar and UP STF
  • June 6, 2024 4:41 am IST, Updated 10 months ago

पटना। बिहार का कुख्यात अपराधी नीलेश राय उर्फ पप्पू को बिहार एसटीएफ ने यूपी पुलिस की सहायता से एनकाउंटर किया। बिहार के बेगूसराय इलाके का 2.25 लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार रात को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक यह एनकाउंटर मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में हुआ है। यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ और कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले नीलेश राय पर हत्या, लूट और जबरन वसूली समेत कई मामलें दर्ज थे। नीलेश राय पर सवा दो लाख का इनाम घोषित था। कोरोना काल के समय में अपना श्राद्धकर्म खुद कराने के कारण भी नीलेश चर्चा में रहा था।

पुलिस महानिदेशक का बयान

यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ और कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने यह भी बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले का निवासी नीलेश राय के खिलाफ हत्या, लूटपाट और जबरन वसूली जैसे 16 मुकदमें दर्ज थे।
इस बात को आगे बढ़ाते हुए यश ने कहा कि वह एक संयुक्त अभियान में उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा इकाई और बिहार एसटीएफ की इकाई ने मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई। उन्होंने बताया कि भिड़ंत में बिहार का कुख्यात अपराधी नीलेश राय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां उसने दम तोड़ दिया।

मामले की कार्रवाई जारी है

यूपी पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि 24 फरवरी 2024 को जब पुलिस की एक टीम ने बेगूसराय में नीलेश राय के ठिकाने पर छापेमारी की तो राय ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस दल पर अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से भाग निकला था। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी की है।


Advertisement