पटना: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षक को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि नियोजित शिक्षक जहां हैं वहीं रहेंगे. बुधवार को पटना में नियोजित शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर देने के बाद आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष शिक्षक बनने के बाद भी शिक्षक जहां हैं वहीं रहेंगे. […]
पटना: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षक को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि नियोजित शिक्षक जहां हैं वहीं रहेंगे. बुधवार को पटना में नियोजित शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर देने के बाद आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष शिक्षक बनने के बाद भी शिक्षक जहां हैं वहीं रहेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद वे विशेष शिक्षक बन जायेंगे और सरकारी कर्मचारी कहलाएंगे।
इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी शिक्षा विभाग ने अधिवेशन भवन में की थी। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, जल शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. बता दें कि कुल 1 लाख 14 हजार 138 विशेष शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. सीएम नीतीश ने 200 शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर दिया है और बाकी सभी शिक्षकों को उनके जिले में ही संबंधित अधिकारियों द्वारा ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा.
बता दें कि नियोजित शिक्षक पदस्थापन ट्रांसफर को लेकर काफी परेशान थे। जिसको लेकर सीएम नीतीश ने आज नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बड़ी घोषणा की। सीएम नीतीश की घोषणा के बाद शिक्षकों के सभी प्रकार की संशय भी समाप्त हो गई है। शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बचे हुए नियोजित शिक्षकों को भी एक और मौका मिलेगा. सीएम ने शिक्षकों से हाथ उठवाकर बच्चों को गंभीरता से पढ़ाने का संकल्प दिलाया और कहा कि बच्चों को मन लगाकर खूब पढ़ाइए।