पटना। बिहार में 50 मरदसों की मान्यता रद्द करने की बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इनमें से दरभंगा जिले के अलग-अलग प्रखंड में सबसे ज्यादा 32 मदरसों को रद्द किया गया। इसके साथ ही सभी मदरसों के शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। ऐसे में इस बड़ी कार्रवाई के […]
पटना। बिहार में 50 मरदसों की मान्यता रद्द करने की बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इनमें से दरभंगा जिले के अलग-अलग प्रखंड में सबसे ज्यादा 32 मदरसों को रद्द किया गया। इसके साथ ही सभी मदरसों के शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। ऐसे में इस बड़ी कार्रवाई के कारण मदरसा संचालकों और शिक्षकों में हडकंप मच गया है।
दरअसल, पटना हाई कोर्ट से पारित आदेश के अंतर्गत गठित तीन सदस्यीय समिति के जांच प्रतिवेदन पर बिहार के 50 मदरसों की प्रस्वीकृति रद्द करने के लिए कहा गया है। जिसमे सबसे अधिक दरभंगा जिले की 32 अनुदानित मदरसों की प्रस्वीकृति रद्द करने की बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक मान्यता खत्म किए गए मदरसों की आधारभूत संरचना, भूमि ,समान स्तर से मदरसों की दूरी की कमी वजह बनी। इस दौरान पटना हाईकोर्ट में एक मुकदमे CWJC 20406/2018 में मोहम्मद अलाउद्दीन बिस्मिल की ओर से दायर याचिका 24 जनवरी 2023 को आदेश पारित हुआ था। इसी आदेश को लेकर ये कार्रवाई की गई।
दरभंगा जिले के 32 मदरसा रद्द किए गए हैं। जिनमें –
इसके अलावा बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड नियमावली 2022 के नियम 12(2) में दिए गए प्रावधान के अनुसार, आवश्यक कारवाई करने के लिए कहा गया है। डीएम राजीव रौशन ने बताया कि विशेष निदेशक का एक पत्र संज्ञान मे आया है जिसमें माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक मे मदरसा बोर्ड को निर्देश दिया गया है। इसमें जिले के लिए भी जो आदेश होगा उसका अनुपालन कराया जाएगा। फिलहाल वेतन अनुदान और अन्य को स्थगित करने का आदेश दिया गया है।