पटना। बिहार में ठंड के साथ राज्य की हवा भी बेहद खराब हो गई है। इस समय कई जिलों में प्रदुषित हवा बह रही है। ऐसे में पहली बार पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पटना सहित राज्य के 22 शहरों के न्यूनतम तापमान […]
पटना। बिहार में ठंड के साथ राज्य की हवा भी बेहद खराब हो गई है। इस समय कई जिलों में प्रदुषित हवा बह रही है। ऐसे में पहली बार पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पटना सहित राज्य के 22 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके कारण अधिक ठंड का अहसास हुआ।
सूबे में ठंड बढ़ने के साथ-साथ वायु प्रदुषण बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में पटना की हवा सबसे खराब पाई गई। जहां का सूचकांक 424 पहुंच गयां है। साथ ही अररिया, भागलपुर, और मुजफ्फरपुर का AQI 359 पहुंच गया है। इस समय सबसे बेहतर सासाराम और बिहार शरीफ की हवा है। जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 150 के भीतर है।
राज्य के तमाम जिलों में सोमवार सुबह 8 बजे तक का AQI
पटना-425
कटिहार- 398
बेगूसराय-359
भागलपुर-358
अररिया-324
मुज्जफरपुर-353
गया-337
छपरा-334
आरा-309
हाजीपुर-287
पूर्णिया-284
मोतिहारी- 235
बिहार शरीफ-185
सासाराम-153