Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • बिहार: पटना में दलितों ने पुलिस पर मारपीट करने और पैसे चोरी करने का आरोप लगाया

बिहार: पटना में दलितों ने पुलिस पर मारपीट करने और पैसे चोरी करने का आरोप लगाया

पटना: बिहार के पटना जिले के धनरूआ में शराब की छापेमारी करने गई पुलिस पर आरोप लगा है कि उन्होंने दलित बस्ती में छापेमारी करने के दौरान जबरन घरों में घुसकर महिलाओं और पुरूषों की पिटाई की है. पुलिस की इस पिटाई में कई लोग घायल हुए हैं. इस पिटाई में एक महिला की हालत […]

Advertisement
  • April 30, 2023 1:29 pm IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के पटना जिले के धनरूआ में शराब की छापेमारी करने गई पुलिस पर आरोप लगा है कि उन्होंने दलित बस्ती में छापेमारी करने के दौरान जबरन घरों में घुसकर महिलाओं और पुरूषों की पिटाई की है. पुलिस की इस पिटाई में कई लोग घायल हुए हैं. इस पिटाई में एक महिला की हालत गंभीर हो गई है, जिसे पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है.

पुलिस टीम ने की मारपीट

इस मामले को लेकर पीड़ितों ने पुलिस के ऊपर कई संगीन आरोप लगाए हैं. पीड़ितों का कहना है कि पुलिस की टीम जबरन घरों में घुसकर उनकी पिटाई की है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उत्पाद की टीम ने उनसे 60 हजार रुपए भी छीने हैं.

पुलिस टीम ने की लूटपाट

बताया जा रहा है कि मझनपुरा गांव में दलित बस्ती के लोग सड़क किनारे बैठे थे, तभी कई गाड़ियों से कई पुलिस वाले आए और उनको मारना -पिटना शुरू कर दिया. इसके साथ ही वो घरों में घुसकर घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट करने लगे और रसोई में बना खाना भी फेंक दिया. इसके साथ ही काजल देवी और किरण देवी नाम की दो महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने उनके घर में रखे 30-30 हजार रुपए भी निकाल लिए.


Advertisement