रेल हादसे की अब तक की पूरी डिटेल्स, रेल मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुःख

रेल मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुःख रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, NFR जोन में बहुत दुखद हादसा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर काम कर रही हैं. […]

Advertisement
रेल हादसे की अब तक की पूरी डिटेल्स, रेल मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुःख

Shivangi Shukla

  • June 17, 2024 5:51 am IST, Updated 5 months ago
  • कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला (त्रिपुरा) से सियालदह (पश्चिम बंगाल) तक चलती है.
  • दुर्घटना आज सुबह करीब 9 बजे हुई।
  • जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास हुई हादसा, यह जगह कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत आती है.
  • मालगाड़ी ने ट्रेन संख्या 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस में भीषण टक्कर मारी.
  • टक्कर इतनी तेज थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस की दो डब्बे बेपटरी हो गईं.
  • हादसे में अभी तक 5 लोगों की जान जाने की खबर है, जबकि 25-30 लोग घायल हुए हैं.
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद राहत और बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग में जुटे हुए हैं. वे रेल मंत्रालय में मौजूद हैं.
  • रेस्क्यू में NDRF के साथ-साथ स्थानीय टीमें भी युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं.

रेल मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुःख

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, NFR जोन में बहुत दुखद हादसा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर काम कर रही हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

ममता बनर्जी ने हादसे की जानकारी देते हुए दुःख जताया

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुखिया ममता बनर्जी ने घटना की सूचना देते हुए दुख व्यक्त किया है। ममता बनर्जी ने कहा, अभी अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र में एक दुखद रेल दुर्घटना की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. अभी और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई. सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

Advertisement