रेल मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुःख रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, NFR जोन में बहुत दुखद हादसा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर काम कर रही हैं. […]
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, NFR जोन में बहुत दुखद हादसा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर काम कर रही हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुखिया ममता बनर्जी ने घटना की सूचना देते हुए दुख व्यक्त किया है। ममता बनर्जी ने कहा, अभी अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र में एक दुखद रेल दुर्घटना की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. अभी और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई. सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.