पटना: आम इंसान के जीवन में कुछ ऐसी चीजें है जो इन दिनों अहम भूमिका निभा रहा है। इस में से एक है पेट्रोल और डीजल जो रोजमर्रा की जिंदगी में अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है। आजकल लोग ऑफिस से लेकर सब्जी मंडी भी जाने के लिए गाड़ियों का सहारा लेते हैं। इसके लिए […]
पटना: आम इंसान के जीवन में कुछ ऐसी चीजें है जो इन दिनों अहम भूमिका निभा रहा है। इस में से एक है पेट्रोल और डीजल जो रोजमर्रा की जिंदगी में अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है। आजकल लोग ऑफिस से लेकर सब्जी मंडी भी जाने के लिए गाड़ियों का सहारा लेते हैं। इसके लिए लोगों को पेट्रोल और डीजल की जरुरत पड़ती है। ऐसे में आपको आज हम इसके ताजा रेट के बारे में बताएंगे।
आज यानी 18 नवंबर को शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है। पिछले दिन की गिरावट के बाद रेट में यह बदलाव देखने को मिला है। पेट्रोल की कीमत एक बार फिर बढ़ गई है. आइए जानते हैं आपके शहर मुजफ्फरपुर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम.
बता दें, कल पेट्रोल और डीजल के रेट में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन, आज सुबह इनके दाम बढ़ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 नवंबर 2024 (सोमवार) को पेट्रोल की कीमत 0.11 रुपये बढ़कर 106.06 रुपये प्रति लीटर हो गए है।
17 नवंबर को इसकी कीमत में गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बाद आज तेल की कीमत में उछाल देखने को मिला है. 17 नवंबर को मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 105.95 रुपये प्रति लीटर बिका. वहीं अगर डीजल की बात करें तो आज 10 पैसे की उछाल के साथ RS 92.85/L के भाव से बीक रहा है।
हालांकि, डीजल के भाव में भी पिछले दिन गिरावट देखने को मिली थी , मुजफ्फरपुर व इसके आसपास के इलाकों में खेती किसानी अधिक होती है। ऐसे में यदि डीजल की कीमतों में बढ़त होती है तो यह किसानों के लिए चिंता वाली खबर है।