सीएम नीतीश की यात्रा स्थगित, राष्ट्रीय शोक की वजह से लिया गया फैसला

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 27 और 28 दिसंबर की प्रगति यात्रा स्थगित कर दी गई है. उनका दौरा शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में होना था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल शनिवार को हाजीपुर जाने वाले थे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. सात दिनों […]

Advertisement
सीएम नीतीश की यात्रा स्थगित, राष्ट्रीय शोक की वजह से लिया गया फैसला

Shivangi Shandilya

  • December 27, 2024 5:39 am IST, Updated 3 weeks ago

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 27 और 28 दिसंबर की प्रगति यात्रा स्थगित कर दी गई है. उनका दौरा शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में होना था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल शनिवार को हाजीपुर जाने वाले थे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.

सात दिनों का राष्ट्रीय शोक

बता दें कि देशभर में डॉक्टर मनमोहन सिंह की निधन पर सात दिनों का राष्ट्रीय शोक रखा गया है। इस वजह से सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, इस संबंध में सीएमओ की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.

कल रात हुआ निधन

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार (दिसंबर 26, 2024) को निधन हो गया। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें रात करीब 8 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया।

श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई देने उनके आवास 3 मोतीलाल नेहरू मार्ग पहुंचे हैं. उनसे पहले गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.

Advertisement