पटना। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। अब इसके बाद सियासी उठा पटक जारी है। बता दें कि पांच राज्यों में से सिर्फ तेलंगाना में ‘इंडिया’ गठबंधन के अनुरूप नतीजा आया है। इस वक्त ‘इंडिया’ गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। जानकारी के मुतबिक ‘इंडिया’ […]
पटना। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। अब इसके बाद सियासी उठा पटक जारी है। बता दें कि पांच राज्यों में से सिर्फ तेलंगाना में ‘इंडिया’ गठबंधन के अनुरूप नतीजा आया है। इस वक्त ‘इंडिया’ गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। जानकारी के मुतबिक ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में सीएम नीतीश कुमार हिस्सा नहीं लेंगे। जिसका कारण उनकी तबीयत ठीक न होना बताया जा रहा है। वहीं, इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल होंगे। यह बैठक 6 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में आयोजित ‘इंडिया’ की इस बैठक में जेडीयू की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा शामिल होंगे। वहीं सीएम नीतीश कुमार कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने सोमवार को जनता दरबार को भी स्थगित कर दिया। यही नहीं आज कैबिनेट की भी बैठक होनी है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार शामिल हो सकते हैं। दूसरी तरफ ये भी चर्चा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल न होने का एक कारण सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी भी बताई जा रही है।
गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई थी। वहीं दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में और 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में तीसरी बैठक की गई थी। जिसके बाद कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक होती रही है। अब गठबंधन की चौठी बैठक दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक में पांच राज्यों के चुनाव परिणामों का मुद्दा उठाया जा सकता है।