INDIA की मुंबई बैठक से पहले दिल्ली में केजरीवाल संग CM नीतीश करेंगे मुलाकात

पटना। राजधानी पटना और बेंगलुरु के बाद विपक्षी एकता की तीसरी बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली है। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार आज यानी बुधवार को दिल्ली जाने वाले हैं। सीएम नीतीश आज 12:15 से 12:30 के बीच में दिल्ली पहुंच जायेंगे। बताया […]

Advertisement
INDIA की मुंबई बैठक से पहले दिल्ली में केजरीवाल संग CM नीतीश करेंगे मुलाकात

Pooja Thakur

  • August 16, 2023 6:35 am IST, Updated 1 year ago

पटना। राजधानी पटना और बेंगलुरु के बाद विपक्षी एकता की तीसरी बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली है। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार आज यानी बुधवार को दिल्ली जाने वाले हैं। सीएम नीतीश आज 12:15 से 12:30 के बीच में दिल्ली पहुंच जायेंगे। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं।

सियासी हलचल तेज

बता दें कि हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा में ट्रांसफर पोस्टिंग अध्यादेश पास होने के बाद नीतीश पहले ऐसे नेता है जो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। मुंबई में होने जा रही INDIA की बैठक से पहले यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसे लेकर सियासी हलचल तेज दिखाई दे रही है।

राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

वहीं अरविंद केजरीवाल के अलावा सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि INDIA गठबंधन के कई नेताओं से भी सीएम नीतीश मिल सकते हैं। साथ ही इस बात की भी चर्चा हो रही है कि मुंबई में होने वाली बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की बात हो सकती है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश द्वारा मोदी सरनेम मामले में राहत मिलने के बाद राहुल गांधी और नीतीश कुमार पहली बार मिलेंगे।

Advertisement