पटना। देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया था। अब 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बैठक में शामिल होने के लिए सीएमि नीतीश कुमार सोमवार की शाम पटना से दिल्ली के […]
पटना। देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया था। अब 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बैठक में शामिल होने के लिए सीएमि नीतीश कुमार सोमवार की शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
दरअसल, आज सीएम नीतीश जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद वो शाम को वो दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दें कि इस इंडिया गठबंधन की इस चौथी बैठक में लालू यादव और राहुल गांधी समेत सभी सदस्य दलों के नेता शामिल होंगे।
बैठक से पहले इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बड़े लीडर हैं, इस बात में कोई संदेह नहीं है। लेकिन इंडिया गठबंधन का लीडर कौन होगा ये तो सर्वसम्मति से तय होना चाहिए। वहीं जेडीयू नेताओं द्वारा नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार के लिए सर्वगुण संपन्न बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। इसकी परीक्षा कहां होती है और कहां से उन्हें नंबर मिला।