CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश पहुंचे केसरिया, कैफेटेरिया का उद्घाटन कर अधिकारियों को दिए निर्देश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वक्त आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। इसी बीच वो मंगलवार को केसरिया पहुंचे। यहां सीएम नीतीश ने विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप के समीप पर्यटकों के लिए बने कैफेटेरिया का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने बौद्ध स्तूप परिसर में बनने वाले टूरिस्ट फैसिलिटी […]

Advertisement
CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश पहुंचे केसरिया, कैफेटेरिया का उद्घाटन कर अधिकारियों को दिए निर्देश

Nidhi Kushwaha

  • December 12, 2023 1:06 pm IST, Updated 12 months ago

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वक्त आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। इसी बीच वो मंगलवार को केसरिया पहुंचे। यहां सीएम नीतीश ने विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप के समीप पर्यटकों के लिए बने कैफेटेरिया का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने बौद्ध स्तूप परिसर में बनने वाले टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए।

अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केसरिया बौद्ध स्तूप परिसर का विकास कार्य इस ढंग से कराया जाए कि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क से केसरिया बौद्ध स्तूप तक आवागमन के लिए बेहतर पथ का निर्माण कराया जाए। ताकि यहां आने वाले लोग केसरिया बौद्ध स्तूप के चारों तरफ घूम सकें।

स्तूप के चारों ओर हाई मास्क लाईट

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यहां काफी संख्या में पर्यटकों का आना स्वाभाविक है इसलिए केसरिया बौद्ध स्तूप के चारों तरफ पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराई जाए ताकि रात के समय भी लोग इसे देख सकें। इसके लिए स्तूप के चारों तरफ हाई मास्क लाइट लगवाएं, जिससे स्तूप के साथ-साथ पूरा प्रांगण रात में जगमग रहे। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यदि इसके लिए परमिशन नहीं देता है तो स्तूप के चारों तरफ एंड प्वाइंट से हाई मास्क लाइट के जरिए पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें।

मीडिया से दिखाई दूरी

स्थानीय विधायक शालीनी मिश्रा ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार, कानून मंत्री डॉ. शमीम अहमद, प्रखंड प्रमुख आलिया प्रवीण समेत अन्य लोग मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान केसरिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया दूरी बनाए रखी।

Advertisement