प्रगति यात्रा के तहत मुंगेर जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, 438.51 करोड़ों की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा पर 5 फरवरी यानी बुधवार को मुंगरे जाएंगे। मुंगेर में वह लोगों को 438.51 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। जिला प्रशासन की ओर से सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय चड़ौन परिसर स्थित मैदान में उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन होने वाली सभी योजनाओं का 160 शिलापट्ट लगाया […]

Advertisement
प्रगति यात्रा के तहत मुंगेर जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, 438.51 करोड़ों की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Pooja Pal

  • February 5, 2025 4:33 am IST, Updated 6 hours ago

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा पर 5 फरवरी यानी बुधवार को मुंगरे जाएंगे। मुंगेर में वह लोगों को 438.51 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। जिला प्रशासन की ओर से सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय चड़ौन परिसर स्थित मैदान में उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन होने वाली सभी योजनाओं का 160 शिलापट्ट लगाया गया है।

16 विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में 148.40 करोड़ की 73 योजनाओं का उद्घाटन और 290.12 करोड़ की 87 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम नीतीश कुमार चड़ौन में लगे सभी योजनाओं के शिलापट्ट का एक साथ उद्घाटन करेंगे। मुंगेर के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बीते दिन को चड़ौन में की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी 16 विभाग के स्टॉल का घूम-घूमकर अवलोकन किया गया। डीएम ने बताया कि 438 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।

परियोजना का डीपीआर भेजा

इसके साथ प्रशासन की ओर से 15 सौ करोड़ की कई बड़ी परियोजनाओं का डीपीआर सरकार को भेज दिया गया है। जिसे मंजूरी भी मिल गई है। मुख्यमंत्री इन बड़ी योजनाओं की घोषणा प्रगति यात्रा के दौरान मुंगरे में करेंगे। डीएम ने यह भी बताया कि चड़ौन में मुख्यमंत्री नीतीश सभी योजनाओं की उद्घाटन के बाद स्टॉल का भ्रमण करेंगे। इस बीच वह जीविका दीदी और शहरी क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर ग्रामीण आवास योजनाओं के 5 लाभान्वित को घरों की चाबी देंगे।

सीएम आने की तैयारी पूरी

डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि प्रगति यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार के आगमन पर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन भी करेंगे। स्टॉल पर खड़े अधिकारियों से बातचीत भी करेंगे।

Advertisement