Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • सीएम नीतीश कुमार देंगे प्रदेश को 78 करोड़ की सौगात, मल्टी मॉडल हब बनकर तैयार

सीएम नीतीश कुमार देंगे प्रदेश को 78 करोड़ की सौगात, मल्टी मॉडल हब बनकर तैयार

पटना। बिहार की राजधानी पटना में जीपीओं गोलंबर के पास निर्माणधीन मल्टी मॉडल हब बनकर तैयार हो गया है। तीन मंजिले भवन का उद्धाटन 22 फरवरी को संभावित है। मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के तहत पटना स्मार्ट सिटी की तीन योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। मॉडल हब तीन मंजिला बनाएगा जिसमें मल्टी मॉडल हब, मोर्यालोक परिसर […]

Advertisement
multi-model hub
  • January 31, 2025 5:15 am IST, Updated 3 months ago

पटना। बिहार की राजधानी पटना में जीपीओं गोलंबर के पास निर्माणधीन मल्टी मॉडल हब बनकर तैयार हो गया है। तीन मंजिले भवन का उद्धाटन 22 फरवरी को संभावित है। मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के तहत पटना स्मार्ट सिटी की तीन योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।

मॉडल हब तीन मंजिला बनाएगा

जिसमें मल्टी मॉडल हब, मोर्यालोक परिसर के पास स्वचालित कार पार्किंग और गांधी मैदान का फुटओवर ब्रिजल शामिल हैं। वहीं नगर निगम की दो डिलक्स शौचालय की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके अतिरिक्त नगर निगम भवन का भी शिलान्यास किया जाएगा। जीपीओ गोलबंर के पास 78 करोड़ की लगात से नवनिर्मित मल्टी मॉडल हब तीन मंजिला बना है। नवनिर्मित भवन का रंग-रोगन कर लिया गया है। बसों की ठहराव के लिए प्लेफॉर्म भी बना दिए गए हैं। फिनिशिंग का काम भी पूरा हो चुका है।

दुकान के लिए जगह का चयन

ग्राउंड फ्लोर पर एटीएम और दुकान के लिए जगह का चयन किया जा चुका है। जमीन का समतलीकरण और पेभर ब्लॉक लगाने का काम पूरा हो चुका है। एक साथ 176 वाहनों के ठहरने की क्षमता है। एक साथ 32 बसे खड़ी हो सकेगी। 144 निजी वाहन पार्क हो संकेंगे। ग्राउंड फ्लोर पर 69 प्राइवेट गाड़ियां और दूसरे फ्लोर पर 75 प्राइवेट पार्क करने की क्षमता होगी। इस मल्टी मॉडल हब में रेस्टूरेंड और खाने पीने समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी।


Advertisement