Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • प्रगति यात्रा के तहत औरंगाबाद आएंगे सीएम नीतीश कुमार, सामुदायिक भवन का करेंगे निरीक्षण

प्रगति यात्रा के तहत औरंगाबाद आएंगे सीएम नीतीश कुमार, सामुदायिक भवन का करेंगे निरीक्षण

पटना। प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार आज औरंगाबाद आ रहे हैं। वे एयर प्लेन के जरिए देव प्रखंड अंतर्गत बेढ़नी गांव पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। बेढ़नी गांव को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा को लेकर […]

Advertisement
Pragati Yatra
  • February 11, 2025 5:08 am IST, Updated 1 month ago

पटना। प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार आज औरंगाबाद आ रहे हैं। वे एयर प्लेन के जरिए देव प्रखंड अंतर्गत बेढ़नी गांव पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। बेढ़नी गांव को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा को लेकर सोमवार को भी पूरे दिन अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा है।

गांवों की समीक्षा की जिम्मेदारी

देव और बेढ़नी गांव में समीक्षा की जा रही है। ऐतिहासिक नगरी देव में सूर्य मंदिर और सूर्य कुंड परिसर समेत आसपास के क्षेत्र को संवारा गया है। सूर्य मंदिर और सूर्य कुंड के अतिरिक्त मिथिला पेंटिंग शोभा बढ़ाने लगे हैं। नगर पंचायत के कार्यालय भवन पर भी मिथिला पेंटिंग के रंग दिखने लगे हैं। इस दौरान वहां चल रही तैयारियों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मौके पर डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसडीओ संतान कुमार सिंह, एसपी अम्बरीष राहुल,एसडीपीओ अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी वहां चल रही तैयारी को आखिरी रूप देने में जुटे रहे है।

पंचायत मुख्यालय का आगमन होगा

इस दौरान उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों में पूरी तरह तत्परता और गंभीरता दिखाने को कहा है। इसके साथ ही ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को सख्त कार्रवाई के लिए चेतावनी दी गई है। मौके पर वरीय अधिकारियों ने सभी विभाग के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और जवानों को जहां जिनकी ड्यूटी लगी है, वहीं तैनात रहने का निर्देश दिया गया। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का बेढ़नी पंचायत मुख्यालय में आगमन होगा। वहां वे आम लोगों से मुलाकात करेंगे।

विकास योजना का निरीक्षण

पंचायत सरकार भवन का उद्‌घाटन करेंगे। महादलित टोला बेढ़नी का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत निर्मित गली-नाली, आवास योजना, नल-जल, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, महादलित विकास योजना अंतर्गत सामुदायिक भवन आदि का निरीक्षण करेंगे।


Advertisement