पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन सर्वे का काम करने वाले कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. विशेष सर्वेक्षण कार्य में लगे विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को अब बड़ी खुशखबरी मिली है कि कर्मियों का मानदेय 4000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये कर दिया गया है. इससे 13 हजार से अधिक […]
पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन सर्वे का काम करने वाले कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. विशेष सर्वेक्षण कार्य में लगे विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को अब बड़ी खुशखबरी मिली है कि कर्मियों का मानदेय 4000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये कर दिया गया है. इससे 13 हजार से अधिक संविदा कर्मियों व अधिकारियों को लाभ होगा. मानदेय में बढ़ोतरी नए और पुराने सभी तरह के कर्मचारियों पर लागू होगी.
मानदेय में यह बढ़ोतरी 1 अगस्त 2024 से लागू की गई है. यानी कर्मचारियों को अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने का अतिरिक्त मानदेय वेतन भी दिया जाएगा. विभाग की ओर से दी जाने वाली इस मानदेय बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर 192 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है.
पिछले बुधवार 30 अक्टूबर को भू-अभिलेख एवं परिमाण निदेशालय द्वारा एक पत्र जारी किया गया, जिसमें भूमि सुधार विभाग, भू-अभिलेख एवं राजस्व नियंत्रण विभाग के अंतर्गत गठित त्रिस्तरीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. विकास आयुक्त के नेतृत्व में भूमि सर्वेक्षण कार्य में लगे सभी कर्मियों का मानदेय बढ़ाया जाये, इसी के तहत कर्मियों का मानदेय बढ़ाया गया है.
इसमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का मानदेय 55000 रुपये से बढ़ाकर 65000 रुपये, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो का 32000 रुपये से बढ़ाकर 40000 रुपये और विशेष सर्वेक्षण अमीन का 27000 रुपये से बढ़ाकर 35000 रुपये कर दिया गया है. विशेष सर्वेक्षण लिपिक का वेतन 25,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये, कनिष्ठ अमीन का वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये और संविदा मोहर्रिर का वेतन 21,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है.
वहीं लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग की जा रही थी और अधिकारी व कर्मी सर्वे कार्य में लगे हुए थे, लेकिन मानदेय को लेकर नाराजगी थी, जिसे देखते हुए विभाग ने यह फैसला लिया है.विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी बंदोबस्त पदाधिकारियों से कहा है कि सरकार ने अपने वादे के मुताबिक मानदेय में बढ़ोतरी की है.
बता दें कि अब सरकार सर्वेक्षण कर्मियों से उम्मीद कर रही है कि वे भी सर्वेक्षण कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और निर्धारित समयावधि में इस कार्य को पूरा करेंगे. इस मौके पर सर्वे निदेशक जे प्रियदर्शिनी ने भी संविदा कर्मियों को बधाई दी है.