Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chirag Paswan: नॉमिनेशन से पहले चिराग पासवान ने लिया मां का आशीर्वाद, हाजीपुर की लड़ाई पर ये बोले

Chirag Paswan: नॉमिनेशन से पहले चिराग पासवान ने लिया मां का आशीर्वाद, हाजीपुर की लड़ाई पर ये बोले

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। जबकि पांचवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। बिहार में 40 सीटों की लड़ाई है, जिसमें से कई हॉट सीट मानी जा रही हैं। इन्हीं में से एक है हाजीपुर संसदीय सीट जहां से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी चिराग पासवान […]

Advertisement
Chirag Paswan
  • May 2, 2024 7:46 am IST, Updated 12 months ago

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। जबकि पांचवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। बिहार में 40 सीटों की लड़ाई है, जिसमें से कई हॉट सीट मानी जा रही हैं। इन्हीं में से एक है हाजीपुर संसदीय सीट जहां से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी चिराग पासवान (Chirag Paswan ) आज अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। आज नामांकन के लिए निकलने से पहले चिराग और उनकी मां रीना पासवान काफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि आज उन्हें रामविलास पासवान की कमी खल रही है।

मां का आशीर्वाद लेते हुए भावुक नजर आए चिराग

चिराग पासवान को उनकी मां रीना पासवान (Chirag Paswan ) ने तिलक लगाकर नॉमिनेशन के लिए करने भेजा। इस दौरान चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे पापा की कमी हद से ज्यादा महसूस हो रही है। मैं पहली बार बिना पापा के नॉमिनेशन करने जा रहा हूं। पिछले चुनाव में भी आपने देखा होगा कि वो मेरा हाथ पकड़कर मुझे ले जाते थे। जीवन में पहली बार वो मेरे साथ नहीं हैं। उनकी कमी तो खल ही रही है लेकिन एक संतोष है कि जिस हाजीपुर को वो अपनी मां का दर्जा दिए थे, उसी हाजीपुर के लोगों से आशीर्वाद लेने जा रहे हैं। उम्मीद है कि जैसे हाजीपुर के लोगों ने ढेर सारा प्यार पापा को दिया वहीं प्यार मुझे देंगे।

हाजीपुर लोकसभा सीट पर क्या बोले?

इसके अलावा चिराग पासवान ने हाजीपुर की लड़ाई को लेकर कहा, मैं किसी चुनौती या लड़ाई को हल्के में नहीं लेता। जरूरी है कि आप हर पल अपना शत प्रतिशत दें और ईमानदारी से कोशिश करें। अंतिम फैसला जनता करती है। मैं बस ये ध्यान देता हूं कि मेरी कोशिश में कोई कमी न रहे।


Advertisement