Chhath Puja 2023: महापर्व छठ को लेकर पटना रूट में बदलाव, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी

पटना। लोकआस्था का महापर्व छठ नजदीक है। ऐसे में छठ पूजा को देखते हुए राजधानी पटना के ट्रैफिक रूट में काफी बदलाव किया जा रहा है। बता दें कि 19 और 20 नवंबर को प्रदेश का रूट बदला रहेगा। यह नियम 19 नवंबर की दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक लागू […]

Advertisement
Chhath Puja 2023: महापर्व छठ को लेकर पटना रूट में बदलाव, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी

Nidhi Kushwaha

  • November 15, 2023 8:28 am IST, Updated 1 year ago

पटना। लोकआस्था का महापर्व छठ नजदीक है। ऐसे में छठ पूजा को देखते हुए राजधानी पटना के ट्रैफिक रूट में काफी बदलाव किया जा रहा है। बता दें कि 19 और 20 नवंबर को प्रदेश का रूट बदला रहेगा। यह नियम 19 नवंबर की दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक लागू रहेगा। वहीं सुबह के अर्घ्य को लेकर रविवार देर रात से 20 नवंबर की सुबह 8 बजे तक कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। दरअसल इस संबंध में मंगलवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई। हालांकि अग्निशामक, एंबुलेंस, शव वाहन और छठ व्रतियों के वाहनों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

अशोक राजपथ पर ऐसी होगी यातायात व्यवस्था

यहां कारगिल चौक से पूरब दीदारगंज तक वाहनों के परिचालन पर रोक होगी।

इसके अलावा अशोक राजपथ के सभी एंट्री प्वाइंट को बंद कर दिया जाएगा। सिर्फ खजांची रोड से पटना कॉलेज या साइंस कॉलेज परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए मात्र छठ व्रतियों के वाहनों का परिचालन हो सकेगा।

कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक सभी छठ व्रतियों के वाहनों का परिचालन होगा।

वहीं 19 नवंबर को 02:00 बजे अपराहन से शाम 05:30 बजे तक और 20 नवंबर को 03:00 बजे पूर्वाहन से 06:00 बजे पूर्वाहन तक दीघा मोड़ से आशियाना दीघा रोड में उत्तर से दक्षिण की ओर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। इसके अलावा उक्त अवधि में ये सभी वाहन रामजीचक मोड़ से नहर रोड होते हुए बेली रोड की तरफ जा सकेंगे।

गाय घाट की ओर जाने के लिए

छठ के दौरान गाय घाट की ओर जाने के लिए गाड़ियां पुरानी बाइपास या न्यू बाइपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर या बिस्कोमान गोलंबर से गाय घाट की ओर जा सकती हैं। वहीं नजदीकी निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क किया जा सकेगा।

इसके अलावा बाइपास थाना मोड़ से चौक शिकारपुर आरओबी होकर छठ व्रतियों के वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। इस दौरान कंगन घाट/चौक मोड़ जाने वाले सिर्फ छठ व्रतियों के वाहनों को सिटी स्कूल के पास रोक कर सिटी स्कूल परिसर, चौक एवं मंगल तालाब परिसर में पार्क कराया जाएगा और वहां से छठ व्रती पैदल घाट तक जाएंगे।

वहीं चौक शिकारपुर आरओबी से पूरब मोर्चा रोड/पूरब दरवाजा की ओर जाने वाले छठ व्रतियों के वाहन को गुरु गोविंद सिंह आरओबी के नीचे एवं पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क कराया जाएगा। जहां से छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को घाट तक पैदल जाना होगा।

इस दौरान न्यू बाइपास करमलीचक मोड़ से पटना सिटी आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।

दीदारगंज से अशोक राजपथ में सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस दौरान सिर्फ छठ व्रती के वाहन ही यहां से प्रवेश करेंगे और कटरा बाजार समिति के प्रांगण में उनके वाहन पार्क कराए जाएंगे। छठ व्रती एवं श्रद्धालु लोग यहां से पैदल घाट तक जाएंगे।

जेपी सेतु की तरफ का रूट

बता दें कि जेपी सेतु पर 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम के 6.30 बजे तक सोनपुर/छपरा से पटना और 5 बजे शाम से 7 बजे तक पटना से सोनपुर/छपरा की ओर यातायात का नहीं परिचालन हो सकेगा।

वहीं 20 नवंबर को दोपहर 03:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक सोनपुर/छपरा से पटना और सुबह 06:00 बजे से रात 08:00 बजे तक पटना से सोनपुर/छपरा की तरफ के यातायात परिचालन पर रोक है।

इस दौरान जेपी सेतु से पटना की ओर आने वाले वाहनों को गंगा पथ पर नीचे आने की अनुमति नहीं है। ये सभी वाहन सीधे जेपी सेतु के एप्रोच पथ से अशोक राजपथ पर जाएंगे।

इस बीच आमजनों से अनुरोध किया गया है कि जेपी सेतु होकर सोनपुर/छपरा/हाजीपुर जाने के लिए उक्त अवधि में महात्मा गांधी सेतु का प्रयोग करें। वहीं आकस्मिक वाहनों के लिए रूपसपुर नहर रोड का प्रयोग कर सकते हैं।

न्यू बाइपास एवं अन्य मार्ग

छठ के दौरान 19 नवंबर को 10:00 बजे पूर्वाहन से 20 नवंबर को 10:00 बजे पूर्वाह्न तक की पूरब बाढ़/मोकामा से पटना आने वाले भारी वाहनों (ट्रकों) का परिचालन फतुहा ओवरब्रिज से 2 किमी पश्चिम से यू-टर्न लेकर एनएच-30 होते हुए बिहटा सरमेरा पथ से किया जाएगा।

वहीं बिहटा से पूरब आने वाले भारी वाहन कन्हौली मोड़ से बिहटा-सरमेरा पथ होते हुए न्यू बाइपास में फतुहा ओवरब्रिज के पास आएंगे।

नगर बस सेवा

इस बीच नगर बस सेव के लिए बनाए गए नियमों के अनुसार पटना जंक्शन, जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली बस कारगिल चौक पर न आकर गांधी मैदान के गेट नं-10 के अंदर पार्क की जाएंगी।

Advertisement