पटना। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 12वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट (CBSE Board 10th Class Result Declared) भी जारी कर दिया है। बता दें कि इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी। जिसके बाद आज सोमवार (13 मई) को इस 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर […]
पटना। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 12वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट (CBSE Board 10th Class Result Declared) भी जारी कर दिया है। बता दें कि इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी। जिसके बाद आज सोमवार (13 मई) को इस 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट
इसके लिए सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक साइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा, जहां आप अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सकते हैं।
जानकारी दर्ज करते ही आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
विद्यार्थी यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 के बीच हुईं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की गईं थी। दोनों ही परिक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थीं। ऐसे में आज सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के बाद 10वीं कक्षा का रिजल्ट (CBSE Board 10th Class Result Declared) जारी कर दिया है।